सबके सहयोग से अपराध मुक्त समाज बनेगा : सविता सरोज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 महिला अपराध को लेकर पुलिस ने की पाठशाला

0 रावटसगंज नगर स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित हुई गोष्ठी

सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में गुरुवार को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सविता सरोज के नेतृत्व में महिला अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद छात्राओं को महिलाओं व हो रहे अपराधों से बचने की जानकारी दी गई।
महिला थाना निरीक्षक ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कई टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिन टोल फ्री नंबरों पर किसी भी दिक्कत या प्रॉब्लम समस्या उत्पन्न होती है घर परिवार समाज या कोचिंग स्कूल आने जाने किसी भी प्रकार से कोई ब्लैकमेलिंग या व्हाट्सएप फेसबुक पर परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आप गोपनील तरीके से शिकायत कर सकते हैं इसके उपरांत उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी वही श्री सरोज ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए आपकी हमारी भागीदारी अनिवार्य है हम आप मिलकर ही अपराध मुक्त समाज बना सकते हैं वह मौजूद छात्रों से उनकी समस्याओं से हुए रूबरू किसी भी प्रकार से आने वाली दिक्कतों पर तत्काल शिवजी नंबर टोल फ्री नंबर देकर अवगत कराने को किया जागरूक इस मौके पर हेमलता, रंजना, मंजू, पीआरडी सावित्री आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।