नगर पालिका के एमआरएफ सेंटर पर हुआ पौधारोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 रावटसगंज नगर पालिका क्षेत्र में पौधारोपण को चलेगा अभियान

सोनभद्र। रावटसगंज नगर पालिका के एमआरएफ सेंटर के बाहर मंगलवार को पौधारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
वही अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि नगर पालिका कर्मचारियों से बैठक कर वार्ता की गई है अपने नगर पालिका क्षेत्र में जहां-जहां समतल जमीन उपलब्ध है उनको चिन्हित कर संबंधित सभासद वह कर्मचारियों द्वारा उन जगहों पर मिलकर पौधारोपण करने का कार्य किया जाएगा जिससे कि पर्यावरण संतुलन बना रहे वहीं यों ने बताया कि मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र के एमआरएफ सेंटर के बाहर पौधारोपण किया गया और उसके संरक्षण को जाली लगाई गई वहां तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया गया कि समय-समय पर सिंचाई करते रहें और देखभाल हो जिससे कि पौधारोपण किया हुआ पौधा किसी प्रकार से नष्ट ना हो पाए इस मौके पर आकाश रावत सफाई नायक राजू मौर्य विराट सिंह संतोष इजमाम खान सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।