वीरेंद्र कुमार
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के नेता विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव ने सोनभद्र के भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षकों से मुलाकात की और कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों और शिक्षा के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे शिक्षा जगत को प्राइवेट करने पर तुली हुई है और कार्यरत शिक्षकों को पूर्व में मिलने वाली पेंशन बहाल नहीं कर रही है।
लाल बिहारी यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनते ही शिक्षा और शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं को तत्काल समाप्त करेगी और पुरानी पेंशन बहाल कराई जाएगी। साथ ही, वित्त विहीन शिक्षकों को परमानेंट अवश्य कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ दिखावे का काम कर रही है और मजहब के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही शिक्षा और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार शिक्षकों और शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित होगी और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाएगी।
इस मौके पर शिक्षकों ने लाल बिहारी यादव को धन्यवाद दिया और कहा कि वे उनके वादे पर पूरा भरोसा करते हैं।