समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया संविधान मान स्तम्भ दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान मान स्तंभ दिवस जिला कार्यालय पर मनाया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया ।

संविधान मान स्तंभ दिवस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज संविधान मान स्तंभ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मना रही है । पीडीए को अधिकार तभी मिलेंगे जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा । संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है। आरक्षण के संकल्पना महात्मा ज्योतिराव फुले ने की है । ज्योतिराव फुले का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था।

आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 को छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया । बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया । उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं था, उनको आरक्षण देने देना था अर्थात बहुजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमें से ही प्रशासक वर्ग निर्माण करना था। इसमें महात्मा ज्योतिराव फुले का अधूरा काम छत्रपति शाहूजी महाराज ने अपने करबीर अर्थात कोल्हापुर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योतिबा फुले और राजश्री छत्रपति शाहूजी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया।

आज भाजपा सरकार निजीकरण करके, नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है । यह सरकार युवाओं को नौकरियां भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है जिससे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाए और दलित, पिछड़े वंचितो को उनका हक नाश मिल पाए । समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबंध है । पार्टी का मानना है कि जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक हासिल हो सके।

डॉ0 राम मनोहर लोहिया में सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की मांग उठाई थी ।संविधान और आरक्षण खत्म करने का खतरा अभी टला नहीं है । जनता के संकल्पित प्रयास से संविधान विरोधीयो को माफ देने का सिलसिला रुकने वाला नहीं । हम सब लामबंद होकर नफरत का खेल खेलने वालों को सफल नहीं होने देंगे ।

अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का वैचारिक संघर्ष जारी रहेगा। समाजवादी लोग पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे। आज समाजवादी पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं में संविधान मान स्तंभ की स्थापना कर रही है।

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, देवमणि शुक्ला , अनिल प्रधान, अशोक पटेल, त्रिपुरारी, गुलाम यासीन, सरदार परब्रह्म सिंह, गोविंद कुमार , विष्णु कुशवाहा, बच्चा राम, जयप्रकाश मौर्य, अमरजीत , पंकज , अभिषेक, लालू भारती, सुरेंद्र यादव, नीतीश पटेल , भूपेंद्र शाह , केडी सिंह पटेल, सत्यम पाण्डेय, बबलू धागर , बाबू हाशमी , श्याम बिहारी जायसवाल , आदिल अंसारी , रामेश्वर भाई पटेल , लोकपति सिंह पटेल , शिवम यादव , विपिन, बृजेश , राजेश, मोनू के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।