अमित मिश्रा
सोनभद्र। गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में अफजाल अंसारी और उनकी पुत्री नुसरत अन्सारी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कल किया था।
आज सोनभद्र की रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के तौर पर मुनिया देवी ने भी किया नामांकन
पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की पत्नी है मुनिया देवी
बरहमोरी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य है मुनिया देवी
कल 13 मई को समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने किया था नामांकन