निरीक्षण में अनुपस्थितों शिक्षकों का वेतन हुआ अवरुद्ध

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। बुधवार को बीएसए नवीन कुमार पाठक द्वारा विकासखण्ड म्योरपुर के कुल 12 विद्यालयों क्रमशः निरीक्षण किया गया जिसमें प्रा.वि.धरकार बस्ती, कंपोजिट नधिरा, प्रा. वि. खरवारी टोला, प्रा.वि. नाधिरा 2, प्रा.वि. नवाटोला, प्रा.वि. राजासरई, उ. प्रा. वि. राजासरई, कंपोजिट वैरागो, प्रा.वि. सावाकुड, प्रा. वि. झिल्लीमहुआ, प्रा. वि. किरविल1, उ.प्रा.वि. किरविल 2 का आकश्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक क्रमशः प्रा. वि. धरकार बस्ती से करन कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक, कंपोजिट नधिरा से प्रतिभा कौशल शायक अध्यापक, अनुदेशक सुमन विश्वकर्मा, शिक्षामित्र जसवंत प्रसाद, प्रा.वि.खरवारी टोला से इकरार हुसैन सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र शांति कुमार, प्रा. वि. नधिरा 2 से अजय कुमार पटेल सहायक अध्यापक, कंपोजिट बैरागो से महाबली सहायक अध्यापक, प्रा.वि. से विजय प्रताप यादव सहायक अध्यापक का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया गया। साथ ही उ.प्रा.वि. राजासरई, प्रा. वि. नधिरा 2 में छात्र उपस्थिति , पठन-पाठन व अन्य विद्यालयी व्यवस्था ठीक पाए जाने पर संबंधित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को प्रोत्साहित करते हुए और अच्छा करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।