बाढ़ क्षेत्र में सदर एसडीएम ने किया निरीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों को संबंधित अपने क्षेत्र में जानकारी लेने को दिया निर्देश

0 आंधी पानी से गिरे घर व आपदा से हुई छाती की जांच करने को दिए निर्देश

सोनभद्र। बीते 24 घंटे से हो रही आंधी पानी के साथ बरसात से जिला मुख्यालय स्थित कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है कई गांव में पानी के बहन से घर डूब गए हैं जिससे काफी जान्हा हुई है वहीं मंगलवार को
सदर उप जिलाधिकारी आईएएस उत्कर्ष द्विवेदी एवं तहसीलदार अमित कुमार सिंह द्वारा रॉबर्ट्सगंज के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया जिसमें ग्राम सिलहट, नगवा आदि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साथ में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी व आपदा विशेषज्ञ पवन कुमार शुक्ला निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से वार्ता कर उनके समस्याओं का निजात करने को संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया वहीं श्री द्विवेदी ने बताया कि संबंधित तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों को ग्रुप मैसेज दे दिया गया है अपने-अपने क्षेत्र के आधार स्थिति को जांच कर रिपोर्ट तैयार करें जहां आपदा से जान्हा हुई है वहां तत्काल पहुंचकर सहायता उपलब्ध कारण किसी भी प्रकार से बड़ी अनहोनी ना उत्पन्न हो पाए इसके लिए ग्राम प्रधान संबंधित ग्रामीणों के सहयोग से समुचित उपाय व सहयोग उत्पन्न काराएँ जिस की किसी भी प्रकार से किसी भी ग्रामीण या जनमानस को मौसम की वजह से कोई कठिनाइयों का सामना करना पड़े।
श्री द्विवेदी ने कहा कि किसी भी ग्रामीण किसी भी क्षेत्र के व्यक्ति के का घर गिरा हो या छत हुई हो तो अपना फोटोग्राफ का डिटेल संबंधित हल्का लेखपाल को उपलब्ध कारण जिससे कि उसकी सरकार द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।