पर्यावरण संरक्षण में वृक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण: धनन्जय सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जावेद

जौनपुर। जनपद के डोभी विकास खण्ड के दर्जनों गांवों में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने पौधरोपण किया। इस दौरान बरमानपुर के सोनाहवाँ पोखरा के हनुमान गढ़ी परिसर में समारोह का आयोजन हुआ। पूर्व सांसद ने कहा कि वृक्ष आम जनजीवन को प्राकृतिक आपदा से बचाने में अहम भूमिका निभाता है।


कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता व बरमानपुर के प्रधान संजय सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जनपद भर में 19 से 25 जुलाई तक पौधरोरोपण अभियान शुरू किया है l बरमानपुर में पीपल, बरगद, पाकर, जामुन व तमाम शोभकारी पौधों का रोपण किया गया l ब्लॉक प्रमुख केडी सिंह के सहयोग से दर्जनों गावों मे हजारों पौधों का रोपण शुरू हुआ।

इस कार्यक्रम पूर्व सरपंच कपिलदेव सिंह, भानु प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ भीम सिंह, सुनील सिंह, भाजपा नेता व चिकित्सक डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, जय सिंह, प्रताप सिंह, राम भुवन सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।