Search
Close this search box.

भाजपा में ही अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकार की बात होती है:अनिल सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अल्पसंख्यक समुदाय की भाजपा कार्यालय पर बैठक संपन्न

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की परिचयात्मक बैठक जिला कार्यालय पर आज सम्पन्न हुई। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अनिल सिंह व विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष नन्दलाल मौजूद रहे, बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिला संयोजक कमलेश खाम्बे व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।


बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा संगठन है जिसमें अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकार की बात होती है इसलिए अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास आज संगठन और सरकार दोनो मे बढ़ा है प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास जिसके अंतर्गत बहुत सारी योजनाओं का लाभ आज सीधे अल्पसंख्यक समुदाय को मिल रहा है।


बैठक को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा नन्दलाल ने कहा कि अन्त्योदय की अवधारणा से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का कल्याण संगठन का मूलमंत्र है इसलिए आप सभी लोगो को जो भी दायित्व दिया गया है उसका निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे और होने वाले लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपनी भूमिका स्वयं तय करेंगे। ताकि अल्पसंख्यक समुदाय का भरपूर सहयोग इस चुनाव मे पार्टी को मिल सके।


बैठक मे मुख्यरुप से लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, आफताब अंसारी, समीर वारसी, अल्ताफ कादरी, फतेहमुहम्मद, गौरव जैन, संतोष सिंह, इमाम अली, गुरुप्रित सिंह, मूरत फरवान, सुलेमान अहमद खा, असलम, जावेद, प्रेम सिंह, नरेश सिंह, फतेह महिम सहित सभी मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat