Search
Close this search box.

योग प्रशिक्षण के साथ पर्व के रूप में मनाए विश्व योग दिवस: रवि प्रकाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विश्व को योग विद्या पर पुनः परिचय कराने वाले योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के निर्देशन में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में 25 दिवसीय योग शिविर का जनपद के दुद्धी तहसील अन्तर्गत रेणुकूट दो जून से जिला मुख्य संरक्षक साधु सिंह की देख रेख व पतंजलि योग समिति जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा तहसील प्रभारी राम नारायण गुप्ता के नेतृत्व में चल रहा है।


आज शिविर के आठवे दिन योग से पीजी डिप्लोमा तथा केंद्रीय विद्यालय में योग शिक्षिका रह चुकी तथा योग के माध्यम से एनटीपीसी व बीजपुर में नियमित योग कक्षा लगाकर तमाम बहनों को निरोगी बनाते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस तथा जिले में प्रमुख कार्यक्रमों में भाग ले चुकी है बहन प्रभा पांडेय द्वारा उपस्थित योग प्रशिक्षुओ को आसान व प्राणायाम कराकर यह संदेश दिया गया कि आप सभी नियमित योग करेंगे तो अपने जीवन को सरल तथा आचरण को अच्छा बना सकते हैं।

योग प्रदर्शन का विषय नहीं ,आत्म सात करने की चीज है, योग के माध्यम से आप अपने जीवन में एक नयापन ला सकते हैं ,आज आप योग कर रहे हैं कल आपको देखकर आपके परिवार व बच्चे भी योग करेंगे योग के माध्यम से आप गंभीर से गंभीर बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं। बहन प्रभा पांडेय  द्वारा 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक भाई बहनों को प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश ने उपस्थित योग साधकों से आने वाले 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को पर्व के रूप में मनाने का आग्रह किया तथा यह भी कहा कि जिले में जो भी योग कक्षाएं किसी कारणवश बंद हो चुकी है, उसे पुन: जल्द से जल्द चालू कराया जाये। इसके साथ ही नई योग कक्षाओं पर भी विचार किया जाय।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे ने भी योग व अध्यात्म पर विशेष बल दिया और कहा कि आपके पास अगर समय की कमी हो तो आप काम से कम घर से निकलने से पहले सूर्य नमस्कार अवश्य करें सूर्य नमस्कार अपने आप में ही संपूर्ण व्यायाम है।


वही पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियो द्वारा बहन प्रभा पाण्डेय को अंग वस्त्र, स्वामी जी का चित्र व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।


आज के इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज नारायण योगी , जिला संगठन मंत्री कृष्ण कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार पांडेय, बलिराम मौर्य, महेंद्र कुमार आर्य, हेमंत सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, रमाशंकर सिंह, रमाशंकर केशरी, विजय ,मंसा, सीताराम, विजय , संतोष महन्थ, सुरेंद्र,श्रीराम, सूबेदार बहनों में कल्पना पांडेय नीलम ,शालिनी ,सरोज, रानी, अंजू, संजू आदि लोगों ने भाग लिया।

अध्यक्षता कर रहे साधु सिंह द्वारा सभी लोगों को प्रतिदिन योग करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के द्वारा हुआ।
आज के सफल कार्यक्रम में मीडिया से संजय श्रीवास्तव द्वारा पूरे योग का लाइव प्रसारण किया गया, पतंजलि योग परिवार के पधिकारियों द्वारा संजय श्रीवास्तव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

News Express Bharat
86
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat