Search
Close this search box.

मुकुट पूजन के साथ महुली में रामलीला का शुभारंभ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेन्द्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । दुद्धी व्लाक क्षेत्र के महुली के राजा बरियार शाह खेल मैदान पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ बीती रात्री को बड़े ही उल्लास के साथ हुआ। सर्व प्रथम उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र अग्रहरि (पूर्व जिला महामंत्री भाजपा) ने मुकूट व रामायण की पूजन-अर्चन कर तथा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की,इसके बाद कार्यक्रम का भव्य आगाज किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रहरि ने कहा कि जब जब पापियों का दुराचार बढ़ जाता है तब तब प्रभु का अवतार किसी न किसी रूप में होता है तथा पापियों का अंत होता है। हमें प्रेरणा लेना चाहिए कि प्रभु श्रीराम ने सभी दुराचारियों का विनास कर सत्य व धर्म की स्थापना की। कहा कि रामलीला चरित्रों पर आधारित होता है जिन्हें हमें अंदर उतारने की जरूरत है।प्रभु श्रीराम जैसे पुरुषोत्तम ,जगत जननी सीता जैसी मां,भरत, शत्रुघ्न, लक्ष्मण जैसे भाई,हनुमान जैसे भक्त से जीवन में सीखने की प्रेरणा मिलती है जिससे जीवन में अपने आपको कर्तब्यनिष्ठ,त्याग तथा पुरुषार्थ की भावना से प्रेरित करना चाहिए।
पूर्व सदर व समाजसेवी कलामुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि इस गांव में रामलीला के मंचन की परंपरा बहुत पुरानी है और इसे अनवरत चलते रहना काबिले तारीफ है।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल, शेकरार अहमद,वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, अमित कुमार कन्नौजिया, जितेन्द्र कुमार जौहरी, अमानुल्लाह, सुरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, दिलगज राम कन्नौजिया, बुन्देल चौबे, चंद्रभूषण कन्नौजिया, उदय शर्मा, चन्द्रप्रकाश प्रजापति के अलावा समिति के पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन राकेश कन्नौजिया ने किया।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat