अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद में नवागत मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी आईएएस ने विकास कार्यो को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से आज चार खण्ड विकास अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।
गैर जनपद से आये राजकिशोर सिंह को नगवां विकास खण्ड अधिकारी बनाया गया है।
उत्कर्ष सक्सेना को नगवां से रावर्ट्सगंज का बीडीओ बनाया गया
नितिन कुमार को रावर्ट्सगंज से घोरवाल का बीडीओ बनाया गया
गुरु शरण श्रीवास्तव सयुंक्त खण्ड विकास अधिकारी घोरवाल को इसी पद पर चोपन भेजा गया है।