भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा आर0 अश्विन ने आज इतिहास रच दिया, आज पुणे टेस्ट में रिकार्ड बनाने का कारनामा अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुये विश्व के नंबर एक गेंदबाज।
पुणे। आर0 अश्विन ने इतिहास रच डाला। पुणे टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विश्व के नंबर एक गेंदबाज बन गए।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 140 रन के पार हो गया है। भारत के लिए यह 3 विकेट आर0 अश्विन ने दिलाई हैं। इन 3 विकटों के साथ ही अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अश्विन ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को 13 के स्कोर पर LBW आउट किया। इस विकेट के साथ ही अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन के 187 विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके बाद अश्विन ने विल यंग को भी 18 के स्कोर पर पविलयन का रास्ता दिखाया। यंग की विकेट लेते ही अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक 187 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलेंड के खिलाडी कॉन्वे का विकेट लेते ही आर0 अश्विन के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 189 विकेट हो गए हैं।