पल्स पोलियो अभियान शुरुआत 8 दिसंबर से।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ तहसील में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी आज 8 दिसंबर से शुरू होगा अभियान।

संवाददाता लकी केशरी

चंदौली। जिले के तहसील नौगढ़ में पल्स पोलियो अभियान 8 दिसंबर से शुरू होगा, जिसमें 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाई जाएगी। विकास खंड नौगढ़ में 73 बूथ स्थलों पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

इस अभियान के लिए 11 सुपरवाइजर और 4 मेडिकल सेक्टर इंचार्ज लगाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधेश पटेल ने बताया कि ग्राम प्रधान अपने गांव में लगने वाले पोलियो बूथ का उद्घाटन करेंगे और बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में सहयोग करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि जो बच्चे पोलियो बूथ के दिन दवा पीने से छूट जाते हैं, उन्हें गांव के घर-घर में टीम जाकर सोमवार से शुक्रवार तक पोलियो की खुराक पिलाएगी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।