



शिवम गुप्ता
वाराणसी। जनपद में आज नामांकन का चौथा दिन
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय ने किया नामांकन
- अजय राय ने इंडिया गठबंधन के गठजोड़ का दिया संदेश
- साइकिल से नामांकन स्थल पहुंचें अजय राय
- नामांकन से पहले अजय राय ने किया दर्शन पूजन
- काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन
- अजय राय का बयान
- आम लोगों की सवारी से आज नामांकन करने पहुचा हूँ।
- काशी में ड्रोन शो को लेकर अजय राय का बीजेपी पर हमला
- जनता जमीन पर काम देखना चाहती है
- आज बनारस जाम की समस्या से जूझ रहा है
- इनके रोड शो का जवाब हम साइकिल से देंगे
– अजय राय का पीएम मोदी पर तंज
- इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय पहुंचे नामांकन स्थल
- साइकिल से नामांकन करने पहुंचे अजय राय
- कलेट्रेट परिसर के बाहर दिखा गहमा-गहमी
- बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस के समर्थक पहुंचे नामांकन स्थल
- नामांकन स्थल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- विकास दिखाना है तो जमीन पर दिखाए
- पूरे बनारस से जनसमर्थन मिल रहा है।