ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों में दिखा जनाक्रोश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। ग्राम सभा बिच्छी में ग्राम प्रधान दुर्गेश प्रताप सिंह एवं जिला प्रशासन द्वारा अनदेखी करने के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया गया ग्राम सभा बिच्छी का मेन रोड, कोटेदार वाला रोड, राजालाखन बाबा वाला रोड गड्ढे व् किचड़ पानी से भरा हुआ है ग्राम प्रधान का कहना है कि इस मुहल्ले से हमको वोट नहीं मिला है जिस मुहल्ले की जनता हमारा सम्मान की है विकास भी उसी मुहल्ले में होगा इसी कारण से ग्राम प्रधान द्वारा जो लोकनिर्माण विभाग द्वारा सन् 1999 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्पर्क मार्ग योजना के तहत काला स्टोन लगाया गया था जो अभी तक टस का मस भी नहीं हुआ उस पत्थर के उपर इन्टरलाकिंग कराया जा रहा है वो भी वहां जहां किसी भी प्रकार के निर्माण का कोई आवश्यकता नहीं है जबकि मेन रोड कैलाश गुप्ता के घर से रामविलास गोंड के घर तक, कोटेदार वाला रोड प्रेम गोंड के घर से गुलाब बियार के घर तक,व राजालाखन बाबा वाला रोड बच्चा बियार के घर से राममूर्ति गुप्ता के घर तक हमेशा पानी व किचड़ से भरा रहता है जबकि तीनों रोड़ों पर हमेशा आवागमन लगा रहता है ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से रोड,नाली निर्माण कराने को कहने पर ग्राम प्रधान द्वारा बताया जाता है कि जो मुहल्ला हमारा सम्मान किया है हम भी उसी मुहल्ले का काम करेंगे आज के प्रदर्शन में बताया गया कि अगर हमारी समस्या एक सप्ताह के भीतर नहीं सुनी गई तो हम सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की रहेगी उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोमारु विश्वकर्मा, प्रेमनाथ वर्मा समाजसेवी रमेश यादव, कैलाश बियार, बबलू प्रजापति,दुधनाथ यादव, बल्ली यादव, जित्तू, रवि, पंकज, गुलाबी, सुशीला,धीरज, बृजभान, रिंकू, सुरेन्द्र, दुर्गा प्रसाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।