ईद मिलादुन्नबी पर नगर में धूमधाम से निकला जुलूस ए मोहम्मदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र (सोनभद्र) । जिले भर में जश्न -ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को सोनभद्र नगर में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नई मस्जिद से होकर में मार्केट होते हुए नई बस्ती से होकर नई मस्जिद पर समाप्त हो गया इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की यौमे पैदाइश और बारावफात मनाया गया।जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवा बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से साथ चल रहे थे। जुलूस दोपहर के नमाज के बाद नई मस्जिद से जूलूस निकाला गया । इस मौके पर सांसद छोटेलाल खरवार ने मुबारकबाद दीजूलूस में जगह जगह लोगों द्वारा हलवा, जर्दा, शरबत, जलेबी आदि भी वितरित किया गया। इस दौरान में मार्केट चौराहे पर मौलाना खुर्शीद आलम ने मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद किया तथा पेश मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। गौरतलब है कि पैग़म्बरे इस्लाम सारी दुनिया के लिए रहमत बन कर आये और तमाम इंसानियत के लिए मोहब्बत का पैगाम दिया है। इस मौके पर पर सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मुस्ताक खान, फरीद खान, मौलाना हिफाजत हुसैन, मौलाना खुर्शीद आलम, मुर्तुजा अंसारी, रोशन खान, हिदायत खान, सरवर अंसारी, मुनीर वारसी, मन्नू पांडे, तनवीर खान, साकिब खान, अली खान, आसिफ वारसी, गुलाम यासीन, आदिल अंसारी, सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।