लोकसभा चुनाव व दुद्धी विस उप चुनाव के लिए नामांकन कल  से, तैयारिया पूरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए प्रत्येक विधानसभावार 09-09 उड़नदस्ता टीमें तैनात की गई है जो 24 घण्टे भ्रमणशील रहकर निगरानी कर रही है। सात मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है जिसे निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के दृष्टि से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के 758 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी तथा जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ठंग से निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु 144 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 34 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके साथ ही जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 475 निरीक्षक,3944 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 2670 होमगार्ड, पीएससी एक कम्पनी, केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की 17 कम्पनियों की तैनाती की गई है। उक्त बातें जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त बैठक में कहा।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम के सम्बन्ध में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि 80-रावर्टसगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2024 का निर्वाचन सप्तम् चरण में निर्धारित किया गया है। निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 07 मई को, नाम निर्देशन के लिए अन्तिम तिथि 14 मई, को निर्धारित की गयी है। नामांकन प्रक्रिया अवकाश दिवस को छोड़कर सम्पन्न करायी जायेगी। नाम निर्देशनों की संवीक्षा हेतु तिथि 15 मई को, नाम वापसी हेतु अन्तिम तिथि 17मई (शुक्रवार) को, मतदान की तिथि 01 जून को, मतगणना की तिथि 04 जून को निर्धारित की गयी है।

उक्त तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण करा लिया जाना है, 06 जून को निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 के निर्वाचन के नामांकन हेतु समस्त राजनैतिक दलों के साथ 01 मई को बैठक कर ली गयी है। उक्त बैठक में उन्हें नामांकन से सम्बन्धित लगाये जाने वाले समस्त दस्तावेजों के बारे में अवगत करा दिया गया है।

नामांकन के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निखिल यादव, उप जिलाधिकारी, रावर्टसगंज को डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मृति द्वार से हाईवे के दोनों तरफ, सुभाष चन्द्र यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) को कलेक्ट्रेट गेट पर, अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, ओबरा को डा0 भीमराव अम्बेडकर स्मृति द्वार पर तथा सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को कलेक्ट्रेट कैम्पस के अन्दर सम्पूर्ण नामांकन स्थल पर लगाया गया है।

लोकसभा क्षेत्र 80-रावर्ट्सगंज एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) के नामांकन की व्यवस्था कलेक्ट्रेट में की गयी हैं तथा मतदान पार्टियों का प्रस्थान एवं मतगणना हेतु राजकीय पालिटेक्निक कालेज, लोढ़ी चिन्हित की गयी है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन- 2024 के निर्वाचन के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध 16 मार्च से सम्पूर्ण जनपद में लागू हो गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन में कुल 1349294 मतदाता थे, जो वर्तमान में बढ़कर 14,02,444 हो गये हैं। इस प्रकार 53,150 मतदाता 2019 से लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु बढ़ गये हैं।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद में कुल 14,02,444 मतदाता है, जिनमें से 742246 पुरूष, 660167 महिला तथा 31 अन्य मतदाता है तथा युवा मतदाता (18-19 आयुवर्ग) के कुल 22126 मतदाता है, जिनमें से 10340 युवा महिला एवं 11785 युवा पुरूष मतदाता हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन में जेण्डर रेशियों 852 था, जो बढ़कर 889 हो गया है। 23 जनवरी,2024 अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में ऐज कोहार्ट 1.11 प्रतिशत था, जो बढ़कर 1.58 प्रतिशत हो गया तथा जेण्डर रेशियों 881 से बढ़कर 889 हो गया। जनपद में कुल 11919 दिव्यांग मतदाता हैं तथा लगभग 7178 मतदाता 85 आयुवर्ग के है, जिन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की कार्यवाही हेतु बी0एल0ओ0 द्वारा डोर टू डोर 12डी फार्म भरवाये गये हैं।

16 मार्च को चुनाव की घोषणा के पश्चात जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु विधानसभावार टीमें गठित की गयी है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने हेतु प्रत्येक विधानसभावार 09-09 उड़नदस्ता टीम तैनात कर दी गयी है। उक्त टीमे 24 घण्टें कार्य कर रही हैं। प्रत्येक विधानाभावार 09-09 स्थायी निगरानी टीमें प्रत्येक बैरियर पर नियुक्त कर लिये गये है, जनपद में 07 मई से अधिसूचना के पश्चात समस्त टीमें क्रियाशील हो जायेगी। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 01-01 वीडियो सर्विलांस टीम तैनात कर दी सभी टीमें कार्य कर रही हैं। जनपद मे वल्नरेबिलिटी का निर्धारण कर लिया गया है, 104 वल्नरेबिल मजरें, 436 वल्नरेबिल मतदाता तथा 183 वल्नरेबिल कारक व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है।

आयोग के निर्देशानुसार जनपद में 758 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। 28 मतदेय स्थल शैडों एरिया के रूप में चिन्हित किये गये है, जहॉ पर मैनपैक वायरलेस के माध्यम से संचार व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ठंग से सम्पन्न कराने हेतु 144 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 34 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट  द्वारा अपने क्षेत्रों का प्रथम भ्रमण कर लिया गया है तथा उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये एएमएफ की कमियों को दूर करा लिया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेटो का द्वितीय भ्रमण दिनांक 07 मई से 10 मई तक कराया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव के लिए जनपद में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम एवं वीवी पैट उपलब्ध हैं, ईवीएम एवं वीवी पैट प्रथम रैण्डमाइजेशन 01 मई को कर दिया गया है। वर्ष 2019 के लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत 56.31 था तथा वर्ष 2022 के विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत 59.05 था।

16 मार्च को चुनाव की घोषणा के पश्चात आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु विधानसभावार टीमें गठित की गयी है। 05 मई तक जनपद में सार्वजनिक स्थानों से 361 वाल राइटिंग, 704 पोस्टर, 637 बैनर्स, अन्य 464 तथा प्राइवेट प्रापर्टी से 657 बाल राइटिंग, 1819 पोस्टर, 1445 बैनर, 1051 अन्य हटाये गये हैं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024 को सकुशल एवं शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु 475 निरीक्षक/उप निरीक्षक, 3944 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 2670 होमगार्ड, पीएससी एक कम्पनी व एक प्लाटून, 17 कम्पनी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गयी है।

इसके साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत 12 अभियोग , 47 अभियुक्त, एनडीपीएस एक्ट में 42 अभियोग, अभियुक्त 58, आबकारी अधिनियम में 255 अभियोग तथा अभियुक्त 256, शस्त्र अधिनियम में अभियोग 23, अभियुक्त 24, गुण्डा अधिनियम में अभियोग-94, अभियुक्त-94, 110 जी सीआरपीसी 529 अभियुक्त के विरूद्ध, 151 सी0आर0पी0सी0 में 1241 अभियुक्त के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। 107/16 सीआरपीसी के तहत 21671 व्यक्तियों पाबंद किया गया है, एन0बी0डब्ल्यू0 में 434 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जनपद में कुल लाईसेंसी शस्त्रों की संख्या-2999 है, जिसमें से 2133 शस्त्र जमा कराये गये हैं व 38 शस्त्रों का निरस्तीकरण किया गया है।

जनपद में चिन्हित अर्न्तराज्यीय बैरियर की संख्या-24 है, चिन्हित अर्न्तजनपदीय बैरियर की संख्या-8 है और पीकेट की संख्या-21 है, जनपद में कुल जोन 34 बनाये गये है और सेक्टर की संख्या-144 है, निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर पर इन्तेजाम किये गये।

इस मौके अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के पत्रकार बन्धुगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]