सी एस पाण्डेय
रविवार को जिला अस्पताल में परिजनों ने कराया था भर्ती
बभनी। थाना क्षेत्र के सड़क टोला बभनी निवासी पीआरडी जवान की उपचार के दौरान सोमवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार शिव प्रसाद 40 पुत्र देवलाल निवासी सड़क टोला बभनी जो पीआरडी का जवान था। 14 म ई को ड्यूटी से आया था तब से तबियत खराब थी एक जून को अचानक तबियत ज्यादा खराब होने पर शिव प्रसाद को सीएचसी बभनी ले गए जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सोमवार को उसकी हालत फिर बिगड़ गई और अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने उसके शव को देर शाम बभनी थाने पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।एस एच ओ सदानंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा।