Search
Close this search box.

राष्ट्रीय युवा अंडर-19 बालक एवं बालिका हैमर बॉल चैंपियनशिप में प्रकाश जीनियस की टीम बनी उप विजेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने लखनऊ के जीसीआरजी क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में हैमर बॉल यूथ नेशनल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह पहली राष्ट्रीय युवा अंडर-19 बालक एवं बालिका हैमर बॉल चैंपियनशिप 2024-25 में कई टीमों को हराते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर उप विजेता की कप अपने नाम किया और विद्यालय तथा अपने परिजनों का नाम रोशन किया।

इस चैंपियनशिप में बालक तथा बालिकाओं की अलग-अलग टीमें भेजी गई थी जिसमे बालक वर्ग से हर्ष ,रिशु ,अंशु ,अजीत, संतोष ,सूर्योदय ,यश ,सुमित , वीरेंद्र तथा बालिका वर्ग से अल्का ,आरना, जानवी, वैष्णवी , सुप्रिया ,अर्पिता, आकांक्षा , सुहानी ,जानवी तथा निकिता आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

विद्यालय के खेल शिक्षक दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के कड़ी मेहनत और लगन से यह कप जीतने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बच्चों की खूब प्रशंसा की तथा उनके कोच दीपक श्रीवास्तव को भी खूब बधाइयां दिए साथ ही विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे, प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय तथा उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार यादव आदि सभी ने मिलकर बच्चों को मेडल पहनाया तथा प्रमाण पत्र देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे आने वाले कल का भविष्य हैं हमें इन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहना चाहिए । अगला अंडर 17 के चैंपियनशिप आगरा में आयोजित की गई है जो 27 से 29 दिसंबर तक चलेगा यह चैंपियनशिप नेशनल यूथ अंदर 17 के बीच होगा।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat