लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने जनपद में की बड़ी कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 शस्त्र-2999 लाइसेंसी शस्त्रों में 2133 जमा कराये गये व शस्त्र व निरस्त हुए-38

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरिके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा की गयी निरोधात्मक कार्यवाही व पुलिस व्यवस्थापन का विवरण जिनमे से गैंगेस्टर एक्ट- अभियोग 12, अभियुक्त 47
वही एनडीपीएस एक्ट- अभियोग 42, अभियुक्त 58
इसके बाद आबकारी अधिनियम- अभियोग 255, अभियुक्त 256
वही शस्त्र अधिनियम- अभियोग 23, अभियुक्त 24
वही गुण्डा अधिनियम- अभियोग 94, अभियुक्त 94
वही 110जी सीआरपीसी- 529 अभियुक्तों के विरुद्ध
वही 151 सीआरपीसी- 1241 अभियुक्तों के विरुद्ध
व 107/116 सीआरपीसी- 21671 व्यक्तियों के विरुद्ध
व NBW की तामिला- 434 अभियुक्त गिरफ्तार
व जनपद में कुल लाइसेंसी शस्त्रों की संख्या- 2999 (जमा कराये गये शस्त्र-2133 व शस्त्र निरस्तीकरण-38)इसके उपरांत
चुनाव को लेकर जनपद में चिन्हित अन्तर्राज्यीय बैरियर्स की संख्या- 26 बनाई गई है
व जनपद में चिन्हित अन्तर्जनपदीय बैरियर्स की संख्या- 08 हैं
व जनपद में चिन्हित पीकेट की संख्या- 21 और जनपद में कुल जोन की संख्या- 34
व जनपद में कुल सेक्टर की संख्या- 144
वही डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ड्यूटी में व्यवस्थापित होने वाले सम्पूर्ण पुलिस बल का को लेकर
निरीक्षक/उपनिरीक्षक- 475
,मुख्य आरक्षी/आरक्षी- 3944
,होमगार्ड- 2670
,पीएसी- 01 कम्पनी व 01 प्लाटून
,केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल- 17 कम्पनी

,जनपद में पुलिस बल के ठहरने हेतु चिन्हित स्कूल/कॉलेजों की संख्या- 72
,जनपद में पुलिस बल के ब्रीफिंग का दिनांक- 30.05.2024, स्थान-रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र।
,जनपद में पोलिंग पार्टी रवाना होने का दिनांक- 31.05.2024, स्थान- पॉलिटेक्निक कॉलेज लोढ़ी, रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र।
,जनपद में मतदान का एक जून को लेकर पुलिस ने की पूरी तैयारी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]