विशाल गुप्ता
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने घटनास्थल का किया निरीक्षण,प्रभारी को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
बीजपुर(सोनभद्र):थाना क्षेत्र निवासी एक दलित महिला ने पड़ोसी गांव के एक युवक पर मारपीट कर जबर्दस्ती दुष्कर्म का आरोप लगाकर इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई। पुलिस के अनुसार बीते शनिवार को क्षेत्र के एक गांव की महिला बैंक से रुपया निकालकर पैदल अपने गांव जा रही थी। इस बीच रास्ते मे उसे पडोस गांव का एक युवक बाइक रोककर घर छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया। रास्ते मे सुनसान जगह पर अचानक वह बाइक को एक अरहर के खेत मे ले जाकर रोक कर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसका विरोध करने पर वह चाकू दिखाकर मारपीट व गाली गलौज कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस पीड़ित की तहरीर के आधार पर खम्हरिया गांव निवासी आरोपित के खिलाफ 4/25, 64 (1) , 115 (2) , 351 (3) , 352 bns ,3(2) 5 ,3(1) एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्त में लेने के प्रयास में जुटी हुई है।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश व अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।