ब्रेकिंग न्यूज
उन्नाव। वसूलीबाज कथित पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे का निर्माण करा रही पीएनसी कंपनी के ट्रकों से पत्रकार बनकर करता था वसूली।
सुफियान नाम का युवक पत्रकार बनकर ट्रकों पर कार्रवाई कराने का बनाता था दबाव।
सुफियान ने पीएनसी कम्पनी के मैनजर से पैसा , शराब व टीवी की मांग की।
मैनेजर की तहरीर पर दही कोतवाली पुलिस ने दर्ज की FIR ।
पुलिस ने तथाकथित पत्रकार सुफियान को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दही कोतवाली क्षेत्र के पुरवा रुट डायवर्जन पर पत्रकार बनकर करता था वसूली।