अमित मिश्रा
0 पूर्व में भी चौकी कस्बा में हुए चोरियों का नही हुआ अभी अनावरण
0 पीड़ित ने एसपी को पत्र लिखकर लगाई नया की गुहार
सोनभद्र। कस्बा चौकी क्षेत्र में बीते दिनों 19 जुलाई की रात्रि हुई लगभग ग्यार लाख रुपए की चोरी का चार दिन बीतने के बाद भी नही हुआ खुलासा पीड़ित ने एसपी को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार।
वही पीड़ित ओमप्रकाश राय पुत्र झारखण्डे राय (निवासी पन्नूगंज रोड, हाइडिल कालोनी, डाकखाना राबर्ट्सगंज, निवासी हैं।वही अधिवक्ता ने बताया कि प्रार्थी पता उपरोक्त का रहने वाला है। प्रार्थी के पिता वरिष्ठ डॉ की उम्र लगभग 99 वर्ष है। बीते दिनांक-19.07.2025 को समय लगभग एक बजे रात से सुबह पाँच बजे के बीच अज्ञात चोरों ने प्रार्थी के पिता की आलमारी खोलकर उसमें ग्यारह लाख रूपया चोरी कर लिया है। प्रार्थी के पिता जब सुबह 05:00 बजे सो कर उठे तो जानकारी हुयी। प्रार्थी ने घटना की सूचना लिखित रूप से बीते 19.07.2024 को थाना राबर्ट्सगंज को दिया। थाना राबर्ट्सगंज द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है। मजबूर होकर आप से निवेदन कर रहा है।
वही पीड़ित ने निवेदन है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
पूर्व की चोरी का भी नहीं हुआ खुलासा
पीड़ित रमाकांत शुक्ला ने बताया कि चौकी कस्बा क्षेत्र के चंद कदम दूरी पर 2021 में अगस्त महीने में हुई लाखों की चोरी का कई साल बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ खुलासा वही रहवासियों में पुलिस के कार्रवाई पर उठ रहे सवाल।