दर्जनों स्थान पर चोरी की घटना से ग्रामीणों मे आक्रोश।
वीरेन्द्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडीसेमर ग्राम पंचायत में चोरी की घटनाओं से ग्रामीण असुरक्षा महसूस कर रहे हैं । एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद भी पुलिस के हाथ चोर नहीं लगा हैं। लगातार हो रही वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं ।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस समय वाहन और मोटर पम्प चोर गिरोह का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मुडीसेमर जहकरवा टोला में शोभनाथ पासवान के घर में चोरी हुई उसके बाद महेंद्र पासवान की मोटर पम्प और उसी रात परशु प्रजापति के घर से मोबाइल की चोरी हुई वहीं देवानंद डिलर दुकान का बाइक चोरी हुआ और बीते सोमवार की रात्रि मखनु पासवान की मोटर पम्प की चोरी हुई सभी लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है और अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीण भयभीत हैं । वहीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से चोर के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने की मांग की है।इस मौके पर मखनु पासवान, महेंद्र पासवान, परशु पासवान, राकेश, अशोक पासवान आदि मौजूद थे