अमित मिश्रा
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र स्थित रामलीला मैदान में मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र एवं एक निजी अस्पताल वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया गया। डॉक्टरों ने इलाज किया और परीक्षण करने के बाद जरूरी दवाइयां भी लिखीं एवं कुछ आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रहे अजय शेखर फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य सबसे प्रमुख और मूल्यवान पहलू है। स्वस्थ व्यक्ति ही समाज में सक्रिय और सकारात्मक योगदान दे सकता है।
संगठन के अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा ने कहा कि इस कैंप का उद्देश्य उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाना था जो नियमित रूप से चिकित्सा सेवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहें है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कई महत्वपूर्ण खूबियां होती हैं जो उन्हें समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाती है। डॉक्टर हमारे समाज की रीढ़ है जो निस्वार्थ भाव से समाज को स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात सेवा करता है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र जिला लंबे समय से फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या से जूझ रहा है। सोनभद्र के कई क्षेत्र में भूजल में फ्लोराइड का स्तर मानक से अधिक पाया गया है जिसकी वजह से यहां के लोगों को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में पैदा होने वाले नवजात शिशु में इसका मुख्य रूप से असर देखने को मिल रहा है पानी में क्लोराइड की मात्रा अधिक होने से पैदा होने वाले बच्चों के अंग टेढ़े-मेढ़े होते हैं जो आगे चलकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का रूप ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन ने फ्लोराइड समस्या से निपटने के लिए कई उपाय की है जैसे समय-समय पर पानी की गुणवत्ता की जांच और जागरूकता अभियान भी चलाया है मगर मरीज़ अभी भी भारी संख्या में देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और व्यापार संगठन इसके समाधान के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।
एक निजी अस्पताल से आए डॉक्टरों के पैनल के लीडर गौतम सिंह ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में लोगों को जागरूक बनाना है। उन्होंने बताया कि सोनभद्र में मुख्य रूप से हड्डियों के मरीजों की संख्या ज्यादा देखी गई है उन्होंने यह भी बताया कि इसकी एक रिपोर्ट बनाकर जिले के संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम के समापन में उत्तर प्रदेश उदय व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए एवं पैनल के सभी डॉक्टरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिपाल सिंह, प्रशांत जैन, जसकीरत सिंह, शरद जायसवाल, रवि जायसवाल, सिद्धार्थ सांवरिया ,सुशील पाठक, विनोद जायसवाल, अमित अग्रवाल ,अमित केसरी, प्रतीक केसरी, धर्मेंद्र प्रजापति, अमित वर्मा, कृष्णा सोनी, दिलकरण, टीपू अली, शिवनाथ मेहता, दिनेश सिंह, दीप पटेल, कुशाग्र आदि उपस्थित रहे।