दुद्धी(सोनभद्र):कोतवाली पुलिस के हत्थे गुरुवार की शाम महाकुंभ को लेकर चल रहे वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान एक चोरी की पल्सर बाइक के साथ एक आरोपी चढ़ गया। बगैर नंबर प्लेट के जा रहे बाइक सवार से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू किया,तो मामले का खुलासा हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपित को बीएनएस की विभिन्न धाराओ में गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार को महाकुंभ प्रयागराज की ओर जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच पड़ताल शीर्ष अधिकारियों के दिशा निर्देश के क्रम में की जा रही थी कि क्षेत्र के रजखड़ गांव के लउवा पहाड़ी के निकट डूमरडीहा गांव की ओर से एक युवक काले रंग की बगैर नंबर प्लेट के पल्सर बाइक लेकर गुजरा। वहां मौजूद उपनिरीक्षक संजय सिंह,मिठ्ठू प्रसाद,कांस्टेबिल शिव कुमार,विजय प्रकाश व उमेश यादव ने रुकने का इशारे पर भागने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को दौड़ा कर पकड़ने के बाद पूछताछ किया,तो हड़बड़ा कर अनाप शनाप बहाने बनाने लगा। मामला संदिग्ध देख पुलिस उसे थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दुम्हान गांव निवासी आरोपित अभिषेक भारती पुत्र दिलीप भारती ने पुलिस को बताया कि करीब तीन माह पूर्व रेणुकूट गुरुद्वारे के सामने रात में खड़ी इस बाइक को अपने एक अन्य साथी झारोकलां गांव निवासी आनन्द भारती के साथ मिलकर चोरी किया था। पिपरी पुलिस से घटना की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने गिरफ्त में आये आरोपी को बीएनएस की विभिन्न धाराओं में चालान कर दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।