नामांकन के प्रथम दिन 13 लोगों ने 23 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 विधान सभा उप निर्वाचन दुद्धी के लिए 4 लोगों ने 14 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त लिएसोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की मौजूदगी में कलेक्ट्रट सभागार में स्थापित लोकसभा सामान्य निर्वाचन,2024, के लिए नामांकन कक्ष में 13 लोगों ने 23 नामांकन पत्र प्राप्त किये, इसी प्रकार से विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन के लिए 4 लोगों ने 14 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष में तैनात कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नामांकन पत्र लेने के लिए लोगों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्ट्रेट परिसर में लगे पुलिस कार्मिकों का जायजा लेते रहें और आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। इसी प्रकार से नामांकन के प्रथम दिवस में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जनवादी पार्टी से बचाऊ बनवासी एक सेट में, राष्ट्रीय समाज दल से प्रभु दयाल एक सेट में, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से भरत लाल एक सेट में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से अशोक कुमार कनौजिया 04 सेट में, निर्दल से रामरूप एक सेट में, राष्ट्रीय समानता दल से अरविंद कुमार भारती 02 सेट में, भागीदारी पार्टी से गुलाबी एक सेट में, निर्दल से नन्दलाल 2 सेट में, समाजवादी पार्टी से जितेंद्र कुमार 04 सेट में, राष्ट्रीय समाज से शिवपूजन 2 सेट में, जनरक्षक पार्टी से सुकालू एक सेट में, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सूरज प्रकाश एक सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया। इसी प्रकार से विधानसभा उप निर्वाचन दुद्धी के लिए भारतीय जनता पार्टी से 04 सेट में, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से 4 सेट में, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से 04 सेट में तथा निर्दलीय के रूप में दो सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।