अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र। रावर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए अपना दल एस ने किया प्रत्याशी घोषित
छानबे की विधायक रिंकी कोल को बनाया प्रत्याशी
अपना दल एस ने मिर्जापुर से राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और रावर्ट्सगंज सुरक्षित से रिंकी कोल महिला प्रत्याशी उतारा
रावर्ट्सगंज (80) के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू है रिंकी कोल
मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा क्षेत्र से विधायक है रिंकी कोल
अपना दल एस से छानबे के दो बार विधायक रहे राहुल कोल की पत्नी है रिंकी कोल
विधायक राहुल कोल की वर्ष 2023 में असामयिक मृत्यु के बाद हुए उप चुनाव में जीत हासिल किया था रिंकी कोल ने
मिर्जापुर के राजगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है रिंकी कोल
उक्त जानकारी अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष व यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल ने दिया