विरेन्द्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । आज छठ महापर्व पर सन क्लब सोसायटी के द्वारा निर्मित सूर्य मंदिर पर आज शाम 5,30 से हो रही महाआरती आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र रहा, इस महाआरती को संपादित कराने के लिए बनारस के विद्वान पंडितों की एक टीम व सन क्लब सोसायटी के एक दर्जन युवा लड़के घंटा घड़ियाल शंखनाद की गूंज ध्वनि विस्तारक यंत्र से पूरे इलाके में फैल रहे थे सन क्लब के द्वारा इसके लिए आकर्षित स्टेज सुर्य मंदिर के सामने और सतत वाहिनी नदी पर स्थित चेक डैम के बीच धार में स्टेज बनाया गया है इस महाआरती में पूरे श्रद्धा के साथ भाग लिया। सुर्य मंदिर 5 प्रांतों उत्तर प्रदेश झारखंड बिहार छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के लोग पूरे आस्था व श्रद्धा के साथ हजारों की संख्या में एकत्रित है।
आज इस मौके पर 4 राज्यों से आए 5000 से अधिक महिला व पुरुषों ने भाग लिया तथा डूबते हुए भगवान सूर्य को लगभग 3000 महिला व पुरुषों ने अर्घ्य देकर अपने आस्था को जगाया ।
इस कार्यक्रम की व्यवस्था पर पैनी नजर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, पीएसी बल व पुलिस बल, महिला कांस्टेबल के साथ क्लब के युवा सदस्यों के द्वारा साफ-सुथरा किया हुआ सततवाहिनी नदी पर बने चेकडैम पर स्नान कर रहे व्रती महिलाओं की सुरक्षा में मौके का निरीक्षण करते रहे। वही क्लब के द्वारा लगे हुए विशाल मेला में लगभग दो दर्जन व्यंजनों के दुकानों का आए हुए लोगों ने भरपूर आनंद उठा रहे है साथ ही साथ बच्चों को आनंदित करने के लिए लगे झूला मिकी माउस का भी भरपूर आनंद उठा रहे थे।