अमित मिश्रा
बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर दी गई जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव की अध्यक्षता जिसका संचालन जिला महासचिव मोहम्मद शईद कुरैशी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का रीड होता है, समाजवादी पार्टी के एक-एक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप लोग क्षेत्र में जाकर संगठन को मजबूत करें और ग्रामीण जनता की समस्याओं को सुनने का काम करें, जिससे हम जनमानस की समस्या को दूर किया जा सके।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि आज संगठन का ही देन है कि हम आज सांसद बने हुए है। हमारा कर्तव्य है कि हम संगठन के हित के लिए हर समय तैयार हैं और उनके दुख दर्द में शामिल रहेंगे और लोकसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित जनमानस का हम उनकी समस्याओं को सुनने का काम करेंगे और उनकी समस्याओं को सदन तक उठाने का काम करेंगे ।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि संगठन को मजबूत करें और हर जन मानस की समस्याओं को सुनने का काम करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम किया और जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर समाज को आगे बढ़ने का काम किया और हमेशा उनकी लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, अरविंद कुमार गोंड, वेदमानी शुक्ला, राम प्यारे सिंह पटेल, अनिल प्रधान , अशोक पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, रमेश सिंह यादव , विजय शंकर जायसवाल, रमाशंकर यादव , सुरेश यादव , रमेश कुमार वर्मा, बाबूलाल यादव , गीता गौर , परमेश्वर यादव, त्रिपुरारी गोंड, अवध नारायण यादव, पवन पटेल, बबलू धांगर, सत्यम पाण्डेय, शिव कुमारी , अवधेश मिश्रा, सूरज मिश्रा, पवन , बलवंत यादव , जितेंद्र, संजय पासवान, राजमणि यादव , जमुना यादव के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।