15 दिसंबर को पन्नूगज थाना के पास में नक्श ग्रीन सिटी में पहुंचेंगे स्वामी अड़गड़ानंद महाराज  के परम  शिष्य  नारद महाराज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोनभद्र:

15 दिसंबर को पन्नूगज थाना के पास में नक्श ग्रीन सिटी में पहुंचेंगे स्वामी अड़गड़ानंद महाराज  के परम  शिष्य  नारद महाराज

सौभाग्य की बात है कि नक्श ग्रीन सिटी का करेंगे उद्घाटन

तैयारी की बात की जाए तो तैयारी जोरों से है और सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन का पुख्ता इंतजाम किया गया है हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे और लोग नक्श ग्रीन सिटी में महाराज जी का आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करेंगे

वही नक्श ग्रीन सिटी के डायरेक्टर ने बताया कि स्वामी अगड़ानंन्द महाराज जी  के परम  शिष्य  नारद जी महाराज सोनभद्र के रामगढ़ में पहली बार आ रहे हैं उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जुटेगे

लोगों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि काफी खुशी की बात है जो यहां नक्श ग्रीन सिटी के डायरेक्टर सलमान पठान व सीएमडी शहाबुद्दीन के द्वारा स्वामी अगड़ानंन्द महाराज के परम  शिष्य  नारद  महाराज को बुलाया गया है जिसको लेकर श्रद्धालुओं  में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला रहा है।

और कंपनी के मैनेजमेंट दिनेश मौर्य ने बताया की इस नक्श ग्रीन सिटी को एक ऐतिहासिक पहचान दिलाएंगे जिससे लोग पन्नूगंज को नक्श ग्रीन सिटी के नाम से जाना जायेगा यहां पर एक सुपर मार्केट  खोला जाएगा जिससे लोगों को 80 से 90 किलोमीटर की दूरी तय कर कर अपने दैनिक उपयोग के लिए समान खरीदारी करते थे लेकिन अब यह 30 किलोमीटर की दूरी पर रहेगा जो पहाड़ी क्षेत्र आएंगे और उनको सारी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध रहेगी

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।