गोवर्धन पूजा : गौ पूजा कर नपा अध्यक्ष ने दिया संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के गौशाला में हुआ गौ पूजा

सोनभद्र। गोवर्धन पूजा पर्व पर रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के गौशाला परिसर में शनिवार को नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा गौ सेवा कर पूजन अर्चन के माध्यम से आम जनमानस को दिया संदेश।
वही नापाक अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि गोवर्धन पूजा के दिन को पूजा कर गौ माता की सेवा धर्म में उच्च मानी जाती है एक संदेश देने का कार्य मेरे द्वारा किया गया है वहीं लोगों को भी इसमें जोड़ने और प्रेरित करने के लिए बताया गया कहा गया कि बढ़-चढ़कर नगर वासी गौ सेवा करें और गौ माता के लिए सामग्री एकत्रित कर दान करें जिससे की गौशाला में गव पालन में भोजन सामग्री के साथ पोष्टितक आहार उप्लब्भता हो पाए।
अध्यक्ष ने बताया कि गौ माता की सेवा करते हुए पूजा पाठ कर विधि विधान से वहां मौजूद सभासद गण व हम जनमानस का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर जेई मनीष कुमार, मनोज चौबे,धर्मराज जैन, अनवर अली,अजीत सिंह, सजीत,अंत सोनी,विनोद कुमार, शनि कुमार, दिनेश कुमार,प्रशिद्ध नाथ शुक्ला,रामविलास, आकाश आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।