माताओं को उपहार देकर मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विन्ध्य तक्षशिला एकेडमी उरमौरा राबर्ट्सगंज सोनभद्र में मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे प्राचार्या द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् रिया मैम द्वारा सरस्वती वंदन प्रस्तुत किया गया। गतवर्ष कक्षा 1 से कक्षा 8 तक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं MY की माताओं को माल्यार्पण कर व फल की टोकरी देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद नन्हे मुन्हे बच्चो द्वारा मातृत्व दिवस पर गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छोटे बच्चो के मुख से माँ के लिए समर्पित गीत सुन कर उपस्थित माताओं का मन मुग्ध हो गया। महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ० अंजली विक्रम सिंह ने बच्चो और उनकी माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की माँ आपके स्नेह भरे शब्दो के बिना कोई भी दिन पूरा नही होता, एक अद्भूत माँ होने के लिए धन्यवाद ! सभी माताओं और मातृ स्वरूपाओं को आपके अंतहीन प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। माँ शब्द का महत्व अद्वितीय है हमे उनकी कड़ी मेहनत और बलिदान का सम्मान करना चाहिए। माँ के बिना हमारा जीवन अधुरा होता है उनकी कृपा ममता ही हमें सही मार्ग पर ले जाती है। माँ एक शब्द ही नही ममता का एहसास है। ईश्वर ने इस संसार मे सबसे सुन्दर रचना माँ की ही की हैं। कार्यक्रम के अंत मे एकेडमी की प्रधानाचार्य श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने आयी हुई सभी माताओ बहनो का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह, प्रज्ञा पाण्डेय, शालिनी, मधु, चंचला मौर्या, व समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।