Search
Close this search box.

दशरथ मांझी ग्राम वन का विधायक ने लोकार्पण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विधायक ने पौध रोपण कर किया दशरथ मांझी ग्राम वन का लोकार्पण ।

दुनिया में पर्यावरण और आदिवासियो में गहरा रिश्ता,

भोजन में शामिल करे फल फूल और मोटे अनाज तो पुनर्जीवित होगी शारीरिक शक्ति

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बलियरी में शनिवार को दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड ने फलदार और छायादार पौधे का रोपण कर दसरथ माझी ग्राम वन और वन विभाग द्वारा बलियरी जंगल में बरगद,पीपल, पाकड ,का पौध रोपण करने के साथ ग्रामीणों को फलदार पौधा का वितरण किया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक विजय सिंह गोंड ने कहा कि पूरे सूबे में यही जिला है जहां जंगल है और आदिवासी जहां भी दूनिया भर में है पर्यावरण वही स्वस्छ है।यह बात वैज्ञानिकों के अध्ययन से भी साबित हुआ है उन्होंने भोजन में फल और मोटे अनाज शामिल करने का आह्वान किया।साथ ही कहा कि हर घर में फलदार और इमारती,छायादार पेड़ होने चाहिए यह संकल्प लेने की जरूरत है।अवध नारायन यादव,ने जल ,जंगल जमीन के सरंक्षण और अवैध खनन से नदियों को मुक्त रखने की बात कही।कहा कि पहाड़ नदी जंगल नही रहेंगे तो हमारी संस्कृति और सभ्यता भी खत्म हो जाएगी।रेंजर जबर सिंह और खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने जंगल बचाने और पौध रोपण के साथ पौधो को बचाने का आह्वान किया। बीडीओ ने कहा की 51 गावो के ग्राम वन में 51 हजार फलदार पौधे जरूर जिंदा रहेंगे यह संकल्प है।इसके अलावा म्योरपुर,खैराही,रन टोला गंभीरपुर सहित सभी ग्राम पंचायतों में पौध रोपण किया गया।मौके पर एडीओ पंचायत अजय सिंह, रामबृक्ष विश्वकर्मा,गंगा राम यादव,प्रेमचंद यादव, गणेश जायसवाल,आशुतोष चतुर्वेदी, अनवर अली, संतेष राय,ग्राम प्रधान उमेश गोंड,विजेंद्र, शिव कुमार,गोविंद,सर्वेश सिंह, नीरेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।

फोटो

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat