विधायक ने कांवड़ यात्रा को लेकर शिवद्वार में की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

शिवद्वार में विधायक ने की बैठक काँवड़यात्रा के परिपेक्ष्य पर हुई चर्चा

अतिथिगृह निर्माण की उद्घोषणा की तथा भेँटवार्ता के जानी व्यवस्थागत स्थिति

सोनभद्र। वर्ष परम्परा से सावन मास में शिवशक्ति का द्वार शिवद्वार श्रद्धालुओं के सैलाब से भरा रहता है। प्रथम सोमवार से ही उमड़ रही भक्तों की भीड़ और लगा है काँवड़ यात्रियों का रेला। यद्यपि रविवार से ही आने का सिलसिला शुरू हो गया यहाँ काँवड़ियों का और जलाभिषेक होना आरम्भ हो गया। घोरावल का शिवद्वार परम् पुनीत पावन स्थल के रूप में सुचर्चित है सदियों। विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने दर्शन करने के साथ – साथ समूचे श्रावण माह में व्यवस्थागत स्थितियों का सघन निरीक्षण किया , जाने हालात बिंदुवार बड़ी ही बारीकी से। यहाँ भवनों, टीनशेड, छादक के निर्माण विस्तार का क्रम साल – दर- साल जारी है जो यात्रियों की जरूरतों को पूरा करते हैं। इसी बीच धर्मप्राण जनों एंव गणमान्य लोगों के साथ बैठक ली विधायक ने। आवश्यकताओं के आलोक में विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने शिवद्वार धाम में अतिथिगृह का निर्माण करने की उद्घोषणा की। इसका करतल ध्वनि से सभी लोगों ने स्वागत किया तथा विधायक के इस निर्णय की असीम सराहना की।
गौरतलब है कि विंध्यमण्डल में शैवसाधना का प्रमुख केन्द्र है सोनभद्र का शिवद्वार धाम जहाँ मीरजापुर सोनभद्र व उत्तरप्रदेश के अन्यान्य जनपदों के साथ – साथ अन्य प्रांतों से भी जल ला कर काँवड़ यात्री करते हैं जलाभिषेक। इसके साथ ही वसन्तपञ्चमी व शिवरात्रि पर हफ्तों लगता है मेला। प्रमुख व उच्चपदस्थ अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के भी यहाँ गाहे – बगाहे होता है जमावड़ा। इन सब के लिहाज से व अन्य अपेक्षाओं के दृष्टिकोण से यहाँ अतिथि गृह सर्किट हॉउस की आवश्यकता है। यहाँ यह उल्लेख भी आवश्यक है कि आसपास ऐतिहासिक – पुरातात्विक संपदाओं का जखीरा भरा पड़ा है तो प्राकृतिक धरोहरों को भी अपने आग़ोश में समेटे है गुप्तकाशी – द्वितीयकाशी नाम से अभिधानित यह परिक्षेत्र।

विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य के अतिथिगृह निर्माण की उद्घोषणा ने सभा मे मौजूद सबको भावविह्वल कर दिया। इस निर्णय की ध्वनिमत से सराहना की गई। विधायक ने इसके लिए भूमि एंव मार्ग पर परिचर्चा की तथा परिसर में अन्य लोगों से भी भेँटवार्ता किया।

Leave a Comment