अमित मिश्रा(8115577137)
पोलिंग स्टेशन पर किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल प्रेक्षक को देगें
माइक्रो आब्जर्वर, मतदान व मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण, निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को सफलता पूर्वक करायें सम्पन्न- सामान्य प्रेक्षक
जनपद में निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में अपना विशेष योगदान दें- सामान्य प्रेक्षक
सोनभद्र। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक जी0 जया लक्ष्मी ने राजकीय इंजीनियरिंग कालेज चुर्क में मतदान कार्मिक, मतगणना कार्मिक व माइक्रो आब्जर्वर के विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि मतदान कार्मिक, मतगणना कार्मिक,माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती संवदेनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर की गई है, सभी माइक्रो आब्जर्वर मतदान रवानगी के दिन राजकीय पालीटेक्निक कालेज पर प्रातः 8 बजे पहुॅच कर अपनी डिकोडिंग करा ले, ताकि उन्हें पता चल सके किस मतदान केन्द्र, मतदान बूथ पर उनकी ड्यटी है, मतदान समाप्ति के दिन शाम को सभी माइक्रो आब्जर्वर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सामान्य प्रेक्षक को अपनी रिपेर्ट प्रस्तुत करेगें।
उन्होने यह भी बताया की रवानगी के दिन प्रातः उन्हें मैसेज के माध्यम से विधानसभा और पोलिंग स्टेशन की भी जानकारी हो जायेगी, पोलिंग स्टेशन पर किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल प्रेक्षक को देगें। जनपद में निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में अपना विशेष योगदान दें।
मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर तत्पर रहकर चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें। प्रशिक्षण में 04 कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से माइक्रो आब्जर्वर, मतदान कार्मिक व मतगणना कार्मिक के कार्य और दायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक सामान्य जानकारियां मास्टर ट्रेनर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला कृषि अधिकारी हरिकृष्ण मिश्र ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ईवीएम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण में कुल 20 कार्मिक बिना किसी कारण के अनुपस्थित रहें। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को निर्देश दिये गये।