बिजली विभाग के मीटर रीडरों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कम्पनी पर चार माह का वेतन, 32 माह के ईपीएफ व ईएसआईसी का घोटाला करने  का लगाया आरोप

सोनभद्र। जनपद में विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी मीटर रीडरों का चार माह के वेतन व 32 माह के ईपीएफ व ईएसआईसी के पैसा भुगतान न होने पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को नामित ज्ञापन संबंधित को देखकर आवाज बुलंद किया।

श्याम प्रकाश पटेल व रविन्द्र ने बताया कि विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी मीटर रीडरों का 4 माह का वेतन व 32 माह का EPF व ESIC के पैसों का हम कर्मचारियों का भुगतान नही मिला जिसका घोटाला कर लिया गया है।

वही आउटसोर्स कर्मचारी मीटर रीडरों ने बताया कि कि उत्तर प्रदेश के मीरजापुर मंडल के जिले सोनभद्र में विद्युत बिलिंग का ठेका मेसर्स स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी एण्ड सर्विसेस को मिला है जिसका अनुबंध माह नवम्बर 2021 से है। इस कम्पनी ने 4 माह का वेतन व नवम्बर से आज तक कोई भी EPF व ESIC का पैसा नहीं जमा किया है और ना ही परिवार सुरक्षा का हेल्थ कार्ड दिया है, जहाँ मीरजापुर मण्डल के सोनभद्र जिले में 252मीटर रीडर कर्मचारी कार्य करते हैं, और हर माह EPF व ESIC नाम पर वेतन से कटौती होती है, और जिसका भुगतान उनके बैंक खाते में न करके कर्मचारी के वालेट पर करते हैं जब की ऐसा कोई अनुबंध विभाग व कम्पनी के बीच नहीं हुआ है। 

अभी तक हम सब का EPF खाता अपने राज्य उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले के EPF कार्यालय में नहीं खुला है, और पहले से पड़े भविष्य निधि के खाते में जमा पैसे को भी अपने अधीनस्थ कर लिया है। कई बार पत्र के माध्यम से शासन, प्रशासन व विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया इससे यह प्रतीत होता है कि कम्पनी व विभाग के उच्च अधिकारियों की मिली भगत से मामले को दबा दिया जाता है।


बताया कि हम सब को न्याय दिलाते हुये इस कानूनी कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में ऐसी कोई गलती दुबारा ना करें ।

इस मौके पर संदीप यादव, सौरभ गौतम, रामदास गुप्ता, अमरजीत , रवि गुप्ता, बाबुंदर, गंगाराम , गोविंदा , अनिल कुमार मौर्य , लव कुश, मनोज कुमार , कमलेश , सुधीर , शुभम पाण्डेय, प्रदीप कुमार , दीप नारायण , नीतीश कुमार,  अखिलेश, आनंद प्रकाश,  कृष्ण कुमार , अजय कुमार,  कपिल पटेल , विश्वनाथ , विमलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment