पंकज सिंह
म्योरपुर (सोनभद्र)। विकास खण्ड के करकोरी गाँव मे मंगलवार को भारतीय युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने 30 जरूरतमंदो को ड़क परिवान मंत्रालय के मुख्य संरक्षक अजय रजक के निर्देश पर वितरण किया वितरण कर रहे संजय जायसवाल ने बताया की मुख्य संरक्षक जी द्वारा जरूरतमंदो के लिए कम्बल भेजवाया गया था।
जिसे गाँव मे अति जरूरतमद तीस बुजुर्गो मे वितरण कर दिया गया है वही इस कडाके की ठंड मे कम्बल पा गरीबो के चेहरे चहक उठे इस दौरान संजय जायसवाल, अंकित जायसवाल, विकास कनौजिया, आनंद तिवारी, प्रमोद, राजन आदि मौजूद रहे।