25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक चलेगा मिजिल्स रूबेला अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चो को लगेगा निःशुल्क खसरा का टीका

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मीजिल्स रूबेला अभियान 25 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों को खसरा की बीमारी के बचाव हेतु प्रतिरक्षण किया जा रहा है जो प्रतिदिन निःशुल्क लगेगा। अभियान में दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों में खसरें के टीके से वंचित बच्चों को सूचीबद्ध कराकर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आशा बहुओं द्वारा लाने का भी कार्य किया जा रहा है। उक्त जानकारी मुख्य चिकितसाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने दिया।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए यूनीसेफ, डब्ल्यूएचओ एवं स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है।शत-प्रतिशत बच्चों का प्रतिरक्षीकरण किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। जनपद में 67026 घरों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया है, जिसमें 01 से 02 वर्ष के 10213 एवं 02 से 05 वर्ष तक के 31285 बच्चें टीकाकरण हेतु चिन्हित किये गये।

इस प्रकार जनपद में कुल 41498 बच्चों का सर्वे किया गया जिसमें 7994 बच्चें MR1 & MR2 से छूटे हुए पाये गये, जिनको अभियान के अन्तर्गत आच्छादन का लक्ष्य रखा गया है।


सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील है कि जो भी बच्चें मीजिल्स रूबेला के टीका से वंचित रह गये हैं ,वह जिला संयुक्त चिकित्सालय, सामु० स्वा० केन्द्रों, प्रा०स्वा० केन्द्रों व उपकेन्द्रों पर जाकर खसरा की बीमारी के रोकथाम हेतु निःशुल्क टीका लगवायें तथा जिला को खसरा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।