दिवाल मे हाई टेंशन करेंट आने से राजमिस्त्री की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बभनी (सोनभद्र) । हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजगीर मिस्त्री की मौत हो गई। रविवार की सुबह 9 बजे एक घर का प्लास्टर करते समय एक मजदूर ग्यारह हजार बोल्ट लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छेदी लाल पुत्र मोहन सिंह उम्र 35 निवासी खोतो महुआ पेशे से राजमिस्त्री था रविवार की सुबह बभनी स्थित जवाहिर गुप्ता बभनी आसनडीह मार्ग पर गोपी मोड़ के पास के मकान में प्लास्टर करने के दौरान मकान से सटा हुआ ग्यारह हजार बोल्ट लाइन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूर्व में भी एक राजमिस्त्री प्लास्टर करने आया था मकान की दिवार से करंट के झटके लग रहे थे जिसके कारण वह काम छोड़कर चला गया था । रविवार की सुबह वह मकान मे पुन: काम में लगा । बिजली की करेंट आने लगा राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी व एक पांच वर्षीय पुत्र छोड़ गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया ।

Leave a Comment