विन्ध्याचल में मनबढो ने दर्शनार्थियों से किया मारपीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

एक दर्शनार्थी घायल , पुलिस मौके पर पहुंची, हमलावारों को पकड़ने में जुटी

मिर्जापुर(यूपी)। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आज विन्ध्य धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही तो वही विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र के  बंगाली चौराहे पर एक चौंकाने वाली घटना घटी। दर्शनार्थियों को अपराधियों के एक समूह ने घेरकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस समूह में एक ऐसा अपराधी भी शामिल था जिसे पहले पुलिस मुठभेड़ में गोली लग चुकी है।

हमलावरों ने दर्शनार्थियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। घटना में एक दर्शनार्थी के सिर में धारदार हथियार से चोट लगने की भी खबर है।

वही पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हमलावर फरार हो गई,जिसके बाद पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्द ने बताया कि थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकोढ़ी निवासी मारकण्डेय सिंह पुत्र स्व0 अक्षय प्रसाद सिंह द्वारा माँ विन्ध्यावासी मंदिर दर्शन पूजन करने हेतु आये थे । इस दौरान बंगाली चौराहे के पास मारकण्डेय उपरोक्त के मोटर साइकिल से एक 06 वर्षीय बालक नीरज को चोट लग गयी । जिससे नाराज होकर उक्त बालक के परिजनों द्वारा मारकण्डेय उपरोक्त के साथ मारपीट की गयी । सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।