Search
Close this search box.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर में होगी बीबीए की पढ़ाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शिवम गुप्ता

काशी विद्यापीठ : गंगापुर परिसर में शुरू होगा बी.फार्मा पाठ्यक्रम

कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की बैठक, हुए महत्वपूर्ण निर्णय

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य परिसर सहित गंगापुर, भैरव तालाब एवं एनटीपीसी परिसर से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें गंगापुर परिसर में कृषि केंद्र भवन निर्माण एवं बी.फार्मा, डी. फार्मा पाठ्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया।

वही एनटीपीसी परिसर में बीबीए पाठ्यक्रम संचालित करने का भी निर्णय हुआ। साथ ही मुख्य परिसर में सर्टिफिकेट कोर्स इन कर्मकांड, डाइंग एवं पर्यटन के संचालन का निर्णय लिया गया।

बैठक में भैरव तालाब परिसर प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह यादव को मांग पर परिसर में स्नातकोत्तर एम.एस-सी. (कृषि) स्वीकृति प्रदान की गई। एम.एस-सी. (कृषि) के तहत आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन, कृषि शस्य विज्ञान, पादप रोग विज्ञान, कृषि उद्यान, कृषि प्रसार शिक्षा, कृषि अर्थशास्त्र एवं कृषि रसायन एवं मृदा विज्ञान विषयों/विभागों के अध्यापन का निर्णय हुआ। आगामी सत्र से उक्त विभागों को गंगापुर परिसर में संचालन हेतु कृषि भूमि अधिग्रहण एवं विभागीय भवन निर्माण शुरू हो गया है।

बैठक में कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, उप कुलसचिव हरीश चन्द, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह सहित विद्या परिषद के सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat