Search
Close this search box.

विश्व शान्ति के लिए महात्मा बुद्ध का उपदेश समाज के लिए दर्पण: संजीव गोंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विश्व शांति के लिए तथागत गौतम बुद्ध का उपदेश मानव समाज के लिए दर्पण है,पंचशील शील सिद्धांत से ही नव समाज का निर्माण किया जा सकता है।उक्त बातें उप्र सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड ने बेलहत्थी बुद्ध विहार मे बोधि वृक्ष की स्थापना करते हुए कहा।


सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोड ने कहा कि भाजपा सभी धर्मो का आदर करती है।सनातन संस्कृति को बचाने के लिए,समाज के निर्माण तथा विश्व शांति हमारी सरकार चाहती है यही हमारा देश चाहता है।वसुधे कुटुम्कम हमारी सोच है।तथागत भगवान गौतम बुद्ध ने पंचशील का सिद्धांत विश्व को दिया है देश और हमारा समाज गौतम बुद्ध के सिद्धांतो पर चलता है तो हमारा समाज आगे बढ़ेगा।बेलहत्थी का बुद्ध विहार समाज मे शांति और पंचशील के प्रसार का बड़ा केंद्र साबित होगा।


उन्होंने बोधि वृक्ष के महत्व को बताते हुए कहा कि इसी वृक्ष के नीचे गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था,बोधि वृक्ष 24 घंटे अक्सीजन देता है तथा प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखता है।बोधि वृक्ष जीवन दाता है जिसकी स्थापना आज बेलहत्थी बुद्ध विहार मे किया गया। आज समाज को बुद्ध के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम मे ओमप्रकाश शर्मा,विकाश शाक्य,मंगला मौर्य, ऋतिशा, महफूज खा,जगदीश खरवार सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
16
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat