फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) । फतेहगढ़ क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने जहर खा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का विवाह शमशाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। जिससे टेंपो चालक पिंटू उम्र 26 वर्ष निवासी ऊगरपुर, थाना संडीला, जनपद हरदोई से उसका प्रेम हो गया। युवती के दो बच्चे थे। 29 मार्च को युवती अपने दोनों बच्चों को लेकर पिंटू के साथ भाग गई। जिसकी रिपोर्ट युवती के भाई ने पिंटू के खिलाफ थाना शमसाबाद में दर्ज कराई।
पुलिस ने 10 अप्रैल 2024 को दिल्ली से युवती को बरामद कर लिया और उसे उसके भाई के सुपुर्द कर दिया। प्रेमिका जब अपने मायके चली आई तो पिंटू उसके दरवाजे पहुंच गया, और दरवाजे पर उसने प्रेमिका के भाई के सामने ही जहर खा लिया। प्रेमिका के भाई ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पिंटू को गंभीर हालत जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।