लकी केशरी
चकरघट्टा थाना क्षेत्र में हुई अनोखी शादी
नौगढ़(चन्दौली)। जिले के तहसील नौगढ़ में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें प्रेमी जोड़े को पंचायत के फैसले से शादी करनी पड़ी। यह घटना चकरघट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई, जहां एक युवक और युवती का प्रेम प्रसंग उजागर हुआ।
युवती के गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद परिजनों ने आक्रोश व्यक्त किया और समाज की नजरों से बचने के लिए युवती को सीधा प्रेमी के घर भेज दिया गया।
इसके बाद मामला इतना गर्म हुआ कि पंचायत में दोनों की शादी कराने का फैसला लिया गया। अमरा भगवती मंदिर पर शुक्रवार को सुबह से ही गहमा-गहमी का माहौल था, जहां दोनों पक्षों के रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे।
पंचायत ने यह तय किया कि दोनों की शादी तुरंत मंदिर में कराई जाएगी लेकिन जब शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, तभी लड़के के पिता ने अचानक बखेड़ा खड़ा कर दिया।
उन्होंने कहा, “पहले गर्भपात होगा, फिर शादी!” यह सुनते ही लड़की के परिजनों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अफवाहें फैलने लगीं कि शादी टूट सकती है लेकिन लड़के ने इस तनाव भरे माहौल में समझदारी दिखाई और अपने पिता के विरोध को दरकिनार करते हुए शादी के लिए हामी भर दी। इसके बाद दोनों को मंदिर ले जाया गया, जहां ग्रामीणों के सामने सिंदूर दान और माला पहनाकर शादी की रस्में पूरी कराई गईं।