Search
Close this search box.

जन्मदिन पर नए लुक में दर्शन देंगे भगवान बंशीधर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रभात

अयोध्या के रामलाल के वस्त्र डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने तैयार की है भगवान बंशीधर के नए वस्त्र

विण्ढमगंज (सोनभद्र)। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान बंसीधर नए लुक में नजर आएंगे अयोध्या धाम में विराजमान श्री रामलला के वस्त्र की डिजाईन करने वाले ख्यातिप्राप्त वस्त्र डिजाईनर मनीष त्रिपाठी के द्वारा तैयार श्रीराधावंशीधर जी का नूतन वस्र कल दिल्ली से साढ़े 11 बजे दिन में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से श्री बंशीधर नगर पहुंचा।

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर श्री बंशीधर नगर के एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, श्री वंशीधर मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव व ट्रस्ट के सहयोगियों, प्रशासन व पुलिस अधिकारियों, रेल कर्मियों, रेल पुलिस कर्मियों, चेंबर ऑफ कॉमर्स नगर ऊंटारी के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने वस्त्र की आगवानी की।

झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आग्रह पर फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने पिछले दिनों झारखंड के नगर ऊंटरी में आकर भगवान बंशीधर की मूर्ति के दर्शन किया बाद वस्त्र डिजाइन करने का इच्छा जाहिर की थी पिछले दो महीने की कड़ी मेहनत के बाद मनीष त्रिपाठी ने भगवान का नया वस्त्र बनाया है जिसे जन्माष्टमी के सोमवार के दिन पहनाया जाएगा
जन्माष्टमी मनाने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है भीड़ और सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई थाना के फोर्स यहां तैनात किए गए हैं दरअसल झारखंड सरकार भगवान बंशीधर की मूर्ति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए हर साल यहां बंशीधर महोत्सव का आयोजन सरकार स्वयं करती है

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat