करंट की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 सदर कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव का मामला

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा गांव में बीते रविवार की दोपहर एक निर्माण अधीन मकान में करंट की चपेट में आने से 25 वर्षी मजदूर की हुई मौत।

जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना क्षेत्र के
धीरज 25 पुत्र हीरामणि निवासी तियराकलां पन्नूगंज रविवार उरमौरा स्थित एक नए मकान में निर्माणधिन मकान में मजदूरी का कार्य करने के लिए आया हुआ था इसी दौरान निर्माणधिन मकान के पास से गयी बिजली के एलटी लाइट के तार की चपेट में आने से गंभीररूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया । मृतक के परिजनों ने निर्माणधिन भवन स्वामी के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग किया । पीड़ित के परिजनों ने बताया कि मृतक मजदूर के दो लड़के है 4 साल पहले शादी हुई थी लेबर मिस्त्री का कार्य कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।