मूसलाधार बारिश से गिर कच्चा मकान, बेघर हुआ परिवार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

इसमें परिजन तो बाल-बाल बच गए, लेकिन गृहस्थी दबने से नुकसान हो गया।

सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटवध के बसकटवां टोले की निवासी संजय कुमार उर्फ सोनू चेरो मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण कर रहे हैं। संजय कुमार अपनी पत्नी प्रेमा देवी व चार बेटे बेटियों रोशनी, शिवम्, सत्यम, शिवांश के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। कल रात से हो रही बारिश में कच्चा मकान ढह गया। गुरूवार भोर में मकान पूरा ढह गया। गनीमत रही कि उस समय पूरा परिवार बाहर था, इससे जनहानि से बच गए। लेकिन गृहस्थी का पूरा सामान दबने से जैसे गेहूं 1 कुन्टल, चावल 2 कुन्टल, चना 80 किलो, अरहर 70 किलो, एवं पूरे परिवार कपड़ा बिस्तर बर्तन इत्यादी का बड़ा नुकसान हुआ है। बुधवार की रात परिवार ने पड़ोसी के घर पर सामान रखकर बिताई है। संजय कुमार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बताया कि उसे सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है। लेखपाल चन्दन शर्मा को फोन पर सूचना समाजसेवी आशुतोष गुप्ता द्वारा दिया गया है। कहा गया है कि मौके पर आकर मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर आपदा कोष से सहायता दिलावाने का कष्ट करें।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।