लोकसभा की इस सीट पर हुई किन्नर की इंट्री, केंद्रीय मंत्री सहित सपा व बसपा को दी चुनौती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली(उत्तर प्रदेश) । लोकसभा चंदौली (76) सीट पर चुनाव अब दिलचस्प होता जा रहा है । बीजेपी, सपा, बसपा के प्रत्याशियों के बाद अब चुनावी मैदान में एक किन्नर की एंट्री हुई है। इंडियन नेशनल समाज पार्टी के प्रत्याशी पदमा किन्नर ने लोकसभा चंदौली सीट से नामांकन कर चुनाव को रोचक बना दिया है । पदमा किन्नर का दावा है कि उनको अपार जन समर्थन मिल रहा है और जीत उसी की होगी ।

जिले में चुनाव में किन्नर की एंट्री दूसरी बार हो रही है । इससे पहले 2022 के निकाय चुनाव के दौरान जिले के नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अध्यक्ष पद पर निर्दल प्रत्याशी सोनू किन्नर ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर खलबली मचा दी थी । क्योंकि नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चेयरमैन चुनाव केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र पाण्डेय के लिए प्रतिष्ठा बन गया था और निकाह चुनाव केंद्रीय मंत्री के लिए सेमीफाइनल माना जा रहा था । लेकिन किन्नर ने अकेले दम पर चुनाव लड़कर भाजपा सपा और बसपा प्रत्याशियों को हराया था । एक बार फिर किन्नर के लोकसभा चुनाव में खड़े होने से चुनाव दिलचस्प हो गया है ।

लोकसभा चंदौली 76 संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर 1 जून को मतदान होना है । जिसके लिए 7 से 14 मई तक चंदौली कलेक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है । इस दौरान जहां 8 मई को बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य ने नामांकन किया था। वही 10 मई को भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे और सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने नामांकन किया था । वही आज 13 मई को इंडियन नेशनल समाज पार्टी के प्रत्याशी पदमा किन्नर ने नामांकन कर सबको चौंका दिया ।

कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर पदमा किन्नर ने दो सेट में नामांकन किया। इंडियन नेशनल समाज पार्टी के प्रत्याशी पदमा किन्नर ने कहा कि उनको अपार जन समर्थन मिल रहा है और इस चुनाव में उनकी जीत होगी । बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा के मुद्दों पर वह चुनाव लड़ रही है और जनता के बीच जा रही है । वही पदमा किन्नर ने कहा कि किन्नर समाज का भी उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है। भाजपा सपा और बसपा प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने के बावजूद पदमा किन्नर ने कहा कि उनका चुनाव जनता लड़ रही है ।

Leave a Comment